अमेठी – जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ’हर घर नल, हर घर जल’ आदर्श ग्राम पंचायत सुजानपुर विकास खण्ड गौरीगंज जनपद अमेठी में आई0एस0ए0 नवनीत फाउण्डेशन द्वारा ग्राम सभा बैठक ग्राम पंचायत पेयजल स्वच्छता समिति का उन्नमुखीकरण कार्य किया गया। वहीं, महिला बैठक, हैण्डवॉश, प्रभात फेरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम प्रधान के सभी चयनित सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के टीम लीडर निरंकार नाथ व परियोजना समन्वयक पार्थेश के द्वारा उन्हें विस्तारपूर्वक जल जीवन मिशन की योजना से अवगत कराया गया,

साथ ही बैठक में पेयजल स्वच्छता समिति का खाता खोलने, समुदाय को अपना अंशदान जमा करने तथा जल्द से जल्द शुल्क निर्धारित करने के लिए चर्चा की गयी। दूषित जल के प्रयोग से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों व गन्दे जल के निस्तारण के बारे में भी विचार किया गया। संस्था प्रमुख के0एस0 द्विवेदी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को विस्तारपूर्वक उपरोक्त मिशन से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि तेजभान द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशाषी अभियन्ता जल निगम वी0पी0 सिंह व सहायक अभियन्ता विश्वजीत उपस्थित रहे। अधिशाषी अभियन्ता महोदय द्वारा विलेज एक्शन प्लान के अन्तर्गत सोशल मैपिंग गॉववालों से पूछकर बनायी गयी।