मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी जुलूस पर हुए पथराव के बाद मध्य प्रदेश प्रशासन ने जो बुलडोजर वाला एक्शन लिया उसके लिए राज्य सरकार घिरी हुई है. इस बीच यह भी सामने आया है कि सोमवार को खरगोन में जिन घरों को अवैध निर्माण बताकर गिराया गया, उसमें एक घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना था बता दें कि खरगोन में रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव हुआ था.. जिसमें एसपी सिद्धार्थ चौधरी समेत करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे… मामले में एक्शन लेते हुए एमपी प्रशासन ने यूपी की तरह बुलडोजर वाली कार्रवाई की थी और कई घरों-दुकानों को गिराया था. इनको पथराव करने वाले आरोपियों से संबंधित बताया गया था

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7