झारखंड के देवघर रोपवे हादसे के करीब 45 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया… हालांकि, अभियान खत्म होने से चंद घंटे पहले एक दर्दनाक हादसा हो गया…. मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और महिला नीचे गिर गई… बचाव के दौरान रस्सी टूटने की वजह से हादसा हुआ… महिला की मौत हो गई है…मंगलवार को 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया… रोपवे हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है… वायुसेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ के साथ गरूड़ कमांडो इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे थे… सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर 2000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहे थे और हवा का दबाव बढ़ने की वजह से लोगों को निकालना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था.

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7