इंडेन गैस सर्विस ने एक नया 10 किलोग्राम का गैस सिलिंडर लॉन्च कर उपभोक्ताओं को एक नई सुविधा दी है। इस नए सिलिंडर का नाम दिया है कंपोजिट गैस सिलेंडर।

अमेठी के एक निजी होटल में सुरक्षा एवं संरक्षण गोष्ठी गृहणियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर जिले का पहला कनेक्शन नगर पंचायत अध्यक्षा चंद्रमा देवी को दिया गया। साथ ही सन 1985 से कमर्शियल उपभोक्ता अग्रहरि मसाला उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश अग्रहरि व बुजुर्ग उपभोक्ता सुरेश नारायण पांडेय को सम्मानित किया गया।

डीलर प्रकाश गैस सर्विस के निदेशक नरेंदर सिंह अरोड़ा ने इसकी खासियत बताते हुए कहा कि यह सिलिंडर ट्रांसपेरेंट फाइबर कोटेड है, इसमें कितनी गैस भरी गई है और कितना खर्च हुआ है, इसे आसानी से देखा जा सकता है। यह सिलिंडर वजन में हल्का है साथ ही रेगुलेटर लगाने के लिए अलग से जगह बनी है। खासकर गृहणियों के लिए काफी सुविधाजनक है जो वजन में हल्का होने की वजह से घर के किसी भी कोने में खुद उठाकर रख सकती है। उन्हे कोई परेशानी नही होगी।

 

राजेश सोनी – अमेठी