इस साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. कोरोना की चुनौतियां, ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ. तारीखों के ऐलान के बाद ही बयानों का दौर भी चालू हो गया है. अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि बीजेपी का सफाया हो जाएगा तो वहीं बीजेपी पूर्ण बहुमत की बात कर रही है.