पंधाना में हुई होटल, अस्पताल, विद्यालय, शासकीय कार्यालय, बाजार संघ, रहवासी संघ स्वच्छता रैंकिंग संपन्न
चंद्रशेखर महाजन
मध्यप्रदेश की नगर परिषद पंधाना ulb code 802438 द्वारा “स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत” नगर में स्वच्छता कार्य निरंतर जारी है, जिसके अंतर्गत शासन से प्राप्त निर्देशअनुसार स्वच्छता थीमैटिक ड्राइव के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न स्वच्छता कार्य और स्वच्छता संबंधी नवाचार के लिए निरंतर प्रयास एवं कार्य किए जा रहे हैं।।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत स्वच्छता???? रैंकिंग???? कार्य किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों ने स्वच्छता के मापदंडों को अपना कर स्वच्छता में भाग लिया जिसमे विद्यालयों, होटल रेस्टोरेंट, अस्पताल, शासकीय कार्यालय, मोहल्ला एवं रहवासी संघ, बाजार संघ आदि द्वारा सम्मिलित होकर रैंकिग की गई।
स्वच्छ हॉस्पिटल
स्वच्छता रैंकिंग swachhsurvekshan2022 अंतर्गत स्वच्छ हॉस्पिटल की श्रेणी में ????प्रथम हॉस्पिटल उप स्वास्थ्य केंद्र ने प्राप्त किया।
स्वच्छ विद्यालय
स्वच्छता रैंकिंग swachhsurvekshan2022 अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय की श्रेणी में ????प्रथम स्थान -कृष्णा एकेडमी पंधाना ????द्वितीय स्थान – ..मुंबई टॉप अकेडमी पंधाना, ????तृतीय स्थान – एंजेल प्लेनेट. पंधाना द्वारा प्राप्त किया।
स्वच्छ होटल/रेस्टोरेंट
स्वच्छता रैंकिंग swachhsurvekshan2022 अंतर्गत स्वच्छ स्वच्छ होटल/रेस्टोरेंट की श्रेणी में ????प्रथम स्थान – बोरगांव होटल और ????द्वितीय स्थान – गुरुकृपा होटल पंधाना द्वारा प्राप्त किया।
तृतीय स्थान – जायसवाल होटल द्वारा प्राप्त किया
स्वच्छ बाजार
स्वच्छता रैंकिंग swachhsurvekshan2022 अंतर्गत स्वच्छ स्वच्छ बाजार की श्रेणी में ????प्रथम स्थान – .बसस्टैंड पंधाना द्वारा प्राप्त किया।
स्वच्छ मोहल्ला
पंधाना स्वच्छता रैंकिंग swachhsurvekshan2022 अंतर्गत स्वच्छ स्वच्छ मोहल्ला की श्रेणी में ????प्रथम स्थान – हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी. पंधाना, *????द्वितीय स्थान -स्मार्ट सिटी कालोनी * पंधाना और *????तृतीय स्थान – .मयूर विहार .. द्वारा प्राप्त किया।