समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा – महंगाई से त्रस्त आधी आबादी भाजपा सरकार को बेलन से खदेड़ेगी
समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा बुधवार को अलीगढ़ पहुंची.इस दौरान क्वार्सी स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया . लीलावती कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार फेल है , उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को आशा भरी निगाहों से जनता देख रही है और आधी आबादी को विश्वास है कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. तो महिलाओं को सम्मान मिलेगा .महंगाई कम होगी और सुरक्षा मिलेगी . उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भरोसा दिया और सत्ता में आए. वह भरोसा टूट गया . उन्होंने कहा कि जिस ने नारा दिया. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ.वहीं पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है. महिलाएं डरी और सहमी है. इसलिए आधी आबादी अखिलेश यादव का नेतृत्व चाहती है.