अलीगढ़ में धर्म संसद से पहले पूजा शकुन पांडे उर्फ साध्वी अन्नपूर्णा भारती को मिली सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी।
अलीगढ़ में धर्म संसद के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। तो वहीं, इस आयोजन से जुड़ी साध्वी अन्नपूर्णा भारती को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। हालांकि धर्म संसद को लेकर कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह धर्म संसद सनातन हिंदू सेवा संस्थान की तरफ से 22-23 जनवरी को रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही है। इससे पहले नौरंगाबाद स्थित सनातन भवन में अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि जब से धर्म संसद की है। उसके बाद से व्यक्तिगत फोन पर गालियां, बदतमीजी हो रही है। लेकिन हमारा समाज चुप बैठा है। अब मैं किस समाज से गुहार लगाऊ। उन्होंने कहा कि मेरे फेसबुक मैसेंजर पर जान से मारने की धमकी दी गई। लोगों की हिम्मत देखिए और मेरा हिंदू समाज चुप बैठा है।
साध्वी अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय (राष्ट्रीय सचिव, हिन्दू महासभा)