सांसद स्मृति ईरानी का बयान-
घर घर गूंजे एक ही नाम जय श्री राम जय श्रीराम
अमेठी की धरती पर अपने संकल्पं को पूरा कर नए उत्साह और जनविस्वाश और जनता का आशिर्वाद लेकर पधारे योगी आदित्यनाथ का हार्दिक अभिननदन और वंदन
हाथ और साइकिल हाथी पर चढ़े और अमेठी का तिरस्कार किया
जो काम वो 40 साल में नही कर पाए वो काम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने चार साल में कर दिखाया
जो रिश्तो का दम भरते है उनका 50 साल तक यहाँ राज रहा लेकिन ढाई लाख से अधिक बहनो के पास इलाज कराने के लिये पैसा नही था।
वो गरीव के घर इसलिए खाना खाने जाते थे कि चुनाव में वोट पा सकें
वो गरीब की झोपड़ी में जाकर खाना खाते रहे लेकिन आपने गरीब की झोपड़ी को अनाज से भर दिया
पूरे देश मे प्रधामंत्री आवास योजना में प्रथम स्थान अमेठी को मिला
अमेठी में 71 हजार परिवार को सर पे छत मिली।
30 साल तक एक परिवार तिलोई में बसअड्डे तक नही बना सका
कांग्रेस और सपा के राज में गरीब नेताओ के पैरों तले कुचला जाता था
चुनावी बेला में भाई बहन जगदीशपुर आये और गंगा का अपमान किया