इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित 6वीं में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप दिनांक 23 से 26 दिसंबर 2021 रंगशाला इंटरनेशनल स्टेडियम पोखरा नेपाल में अयोध्या/बस्ती मंडल के खिलाड़ी आलोक यादव पुत्र भीम दत्त निवासी ग्राम बनकट बीकापुर अयोध्या 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक,शुभम पुत्र तारक नाथ यादव निवासी ग्राम मंगरी बीकापुर अयोध्या 200 मीटर रजत पदक,मयंक कुमार पुत्र उत्तम यादव निवासी ग्राम दुवरिया गाजनपुर अमेठी अयोध्या कबड्डी सीनियर स्वर्ण पदक,हरेंद्र कुमार पुत्र राम दरस निवासी ग्राम रामपुर मठिया संत कबीर नगर बस्ती मंडल कबड्डी सीनियर स्वर्ण पदक,प्रहलाद नारायण पुत्र राधेश्याम नया कोट मुसाफिरखाना अमेठी 800 मीटर रजत पदक, छमा सिंह पुत्री सुरेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम किठोली सुल्तानपुर 800 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक,ब्राह्मणी सिंह पुत्री शत्रुंजय प्रताप सिंह निवासी ग्राम पश्चिम द्वारा चक्का फेंक स्वर्ण पदक व रीता देवी मौर्या अमेठी अयोध्या मंडल ने स्वर्ण पदक लाकर अपने अपने माता-पिता व जिले के साथ देश का नाम रोशन किया है।

इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व टीम के कोच श्री आदर्श प्रताप सिंह ने वार्ता के दौरान संज्ञान में आया कि प्रदेश से कुल 8 खिलाड़ी इंडो-नेपाल इंटरनेशनल गेम में स्वर्ण व रजत पदक पाकर अपने देश का नाम रोशन किया खिलाड़ियों के कोच श्री सिंह ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में के ओलंपिक में प्रतिभाग करेंगे और देश के लिए ऐसे ही पदक लाएंगे।
इन खिलाड़ियों का स्वागत डॉ एस पी सिंह चेयरमैन यू०पी०एल०सी०ए० के द्वारा गोरखपुर में किया गया।