मन्दसौर में भारत माता चौराहा के सामने स्थित फतेहपुरिया अग्रवाल धर्मशाला की गैलरी का छज्जा अचानक भरभराकर दुकानों पर गिर गया। जिससे दुकानों के बाहर शेड और माल का नुकसान हुआ है।
इस पूरी घटना में ग़नीमत रही कि किसी के घायल होने की कोई सूचना नही है। दुकानदारों का कहना है कि जिस समाज की यह धर्मशाला है उसके ट्रस्ट को कई बार पहले सूचित किया जा चुका है कि धर्मशाला की गैलरी जर्जर हालात में है और कभी भी भरभराकर गिर सकती है। लेकिन ट्रस्ट ने इस पर कोई ध्यान नही दिया और ट्रस्ट की अनदेखी के चलते आज दुकानों को नुकसान हो हुआ है।
यदि इस पूरी घटना में किसी के जान का नुकसान होता तो उसका जवाबदार कौन होता? सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह कि यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है लेकिन घटना के 1 घंटे बाद भी शासन प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा।