यूपी के औरैया जनपद में औरैया पुलिस की एसओजी टीम व थाना दिबियापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के साल भर जाएंगे यानी मुन्ना भाइयों का खुलासा किया है यह गैंग विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सीटेट यूपीटेट रीट वापी टू में पेपर आउट कराने वाले तथा पेपर सार्वजनिक के मास्टरमाइंड सहित 11 अंतर राज्य अभियुक्तों को भारी मात्रा में लैपटॉप कंप्यूटर मोबाइल फोन व अन्य सामानों से गिरफ्तार कर भारी सफलता प्राप्त की एडीजी जोन कानपुर के द्वारा पुलिस टीम को इनाम स्वरूप ₹50000 देने की घोषणा की गई।

वीओ 1 -:- यूपी के औरैया जनपद में विगत माह में आयोजित यूपीटेट की प्रतियोगिता पेपर लीक हो जाने के कारण रिजेक्ट कर दी गई थी इसके उपरांत उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किए गए थे की पेपर आउट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया जाए, इसी क्रम में औरैया जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसओजी टीम दिबियापुर थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर सालवर गैंग के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई जिसकी जामा तलाशी में 4 लैपटॉप दो डेस्कटॉप मॉनिटर एक सीपीयू एक एटीएम स्वाइप मशीन 20 फर्जी आधार कार्ड दो ओवर मार्कशीट दो फर्जी एडमिट कार्ड 10 मोबाइल 8 आईफोन मोबाइल 1746 cd4 पेनड्राइव टो इंटरनेट मॉडल एक मिनी एटीएम मशीन स्पाइस 2 थंब इंप्रेशन समेत कई अभ्यर्थियों की मार्कशीट भी बरामद की जिस के संबंध में थाना दिबियापुर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी पवन बरवार इस गिरोह का मुख्य सरगना है जो नोएडा में डिजिटल भारत के नाम से मार्केटिंग कंपनी का संचालक है और 3 वर्ष से इस साल भर गैंग का सरगना बना हुआ है और गेम को चला रहा है पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी ने अपने सैया अभियुक्तों के नाम बताते हुए आरोपी पवन आरोपी हिमांशु कुमार बृजेंद्र कुमार शुभम सिंह अश्वनी कुमार शिवम अमित राठौर इत्यादि का नाम प्रकाश में लाए इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इन आरोपियों में से अभियुक्त हिमांशु बृजेंद्र फोटो एडिटिंग का काम करता था ।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी अभियुक्तों के द्वारा यह बताया गया है कि विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में आयोजित हुई प्रतियोगिता रिक्शा जैसे सी टेट यूपीटीईटी टीईटी में साल वालों को बैठाया करते थे अब लूट गुणों के प्राप्त हुए मोबाइल बैंक अकाउंट डिटेल से विगत वर्षों में करीब 40 से ₹50000 का ट्रांजैक्शन भी होना पाया गया है।

पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी मुन्ना भाई गैंग का सरगना पवन कुमार पोरवाल निवासी जनपद कानपुर देहात गौतम कुमार निवासी जनपद हरदोई आरोपी बृजेंद्र कुमार निवासी दिबियापुर औरैया शुभम सिंह निवासी औरैया अच्छा यादव निवासी औरैया हिमांशु कुमार निवासी औरैया अश्वनी सिंह निवासी जनपद कानपुर देहात वीरू सिंह निवासी औरैया सतीश कुमार निवासी इटावा अमित कुमार निवासी कानपुर देहात अभिषेक कुमार निवासी जनपद औरैया इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस की आगामी परीक्षा को देखते हुए तत्परता से की गई कार्रवाई को मध्य नजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक कानपुर क्षेत्र के द्वारा पुलिस टीम को ₹50000 पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।