औरैया जनपद के नगला जयसिंह पहुंचे उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने जनसभा में विवादित बोल बोले। सांसद साक्षी महाराज ने असुदद्दीन ओवैसी को गधा बताते हुए कहा कि वह हैदराबादी दाढ़ी वाला कहता था राममंदिर के निर्माण पर खून की नदियां बीह जाएंगी। सांसद ने तल्ख़ लहजे में कहा कि मंदिर निर्माण हो रहा है लेकिन एक खून का कतरा भी नही गिरा।
मोदी अवतारी पुरूष हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तिरंगा आसमान में शान से लहरा रहा है। मोदी है तो मुमकिन है। हज़ारों सालों में मोदी जैसा व्यक्ति जन्म लेता है। इससे पूर्व उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की, व जिले के विकास के बारे में भी बताया ।