उन्नाव थाना दही पोस्ट आटेसुवा के अंतर्गत ग्राम लालपुर से यह घटना दिल दहला देने वाली है|
लालपुर मे विकलांग महिला को 9 महीनों से दर-दर भटका रहे हैं अधिकारी
विकलांग महीला से बात करने पर पता चला की मौजूदा प्रधान के पहले वाले प्रधान ने इनको मुख्यमंत्री आवास दिया था जो कि विकलांग महिला का गांव समाज की जमीन पर पुराना 20 साल का कब्जा था उसी जमीन पर आवास बनवाया था आवास बनने के बाद जब छत बची तो गांव के प्रधान राजेश पाल व जगदीश तिवारी एवं लेखपाल कहने लगे विकलांग महिला से की हमें ₹50000 दो तो छत पड़ने देंगे नहीं तो आपको जान से मरवा देंगे
अब विकलांग महिला परेशान है और विकलांग महिला कि कोई अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं विकलांग महिला निराश है अधिकारियों से न्याय की गुहार बराबर 9 महीनों से लगा रही हैं
विकलांग महिला मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही हैं कि हमें न्याय मिले और हम बच्चे लेकर नए आवास में गुजर कर सके मेरी मदद करें
अब देखना यह है की विकलांग महिला को न्याय मिलता है या नहीं और अपराधी को सजा मिलती है या नहीं
सजा तो मिलनी चाहिए वरना इसी तरीके से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते रहेंगे और अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे कुंभकरण की नींद सोते रहेंगे तो हमारी सरकार से रिक्वेस्ट है कि जल्द से जल्द इन पीड़ित विकलांग महिला को न्याय मिले