आज गरिमा गार्ड़न स्थित कैम्प कार्यालय पर दिवान तेजबल चोपड़ा चैरिटेबल क्लीनिक छाबड़ा कॉलोनी के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया |
जिसमें शुगर, ब्लडप्रेशर, की जाँच एवं मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया ! लगभग 120 लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया इस शिविर में डॉ श्रीमती नेन्सी मेहरा, श्रीमती बलविंदर कौर,श्रीमती स्वीटी शर्मा,डॉ जिया उल हसन, संचालक चिराग चोपड़ा आदि ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की !इस मौके पर जाँच कराने वाले प्रदीप, दीपक अनुज, हर्ष, रिजवान, विक्की आदि मौजूद रहे|