चुनावी साल में अमेठी को एक बार फिर बड़ी सौगात मिली जहाँ आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने अमेठी में 1000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अमेठी के गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अमेठी सांसद स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अमेठी लोकसभा में 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। आपको बता दें कि रायबरेली से अयोध्या को सीधे जोड़ने वाले 46 किलोमीटर लंबे टूलेन मार्ग को फोरलेन में बदला जाएगा जिसकी लागत 7 सौ 37 करोड़ रुपए होगी।इस सड़क का चौड़ीकरण होने से रायबरेली से अमेठी होते हुए अयोध्या तक लोग आसानी जा सकेंगे साथ ही सड़क पर एक रेल उपरिगामी सेतु कई छोटी पुलिया बनाई जाएंगी।
इतना ही नहीं तिलोई विधानसभा में सड़क और जगदीशपुर विधानसभा में बाईपास बनाया जाएगा।नवोदय विद्यालय में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्र के साथ ही प्रदेश के मंत्री और स्थानीय विधायक मौजूद रहे।इस दौरान केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने पूर्व की कांग्रेसी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो मांगे पिछले कई दशकों से अमेठी की जनता कर रही थी उसे कांग्रेस ने नहीं पूरा किया और हमारी सरकार बनते ही उन सभी मांगों को 5 साल में पूरा कर दिया गया। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले अमेठी आए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग 2 दिन के लिए अमेठी आते हैं और ढाई घंटे में वापस चले जाते हैं और उनके समर्थक अमेठी के लोगों से धक्का-मुक्की भी करते हैं।उन्होंने राहुल को नसीहत देते हुए कहा कि आप अपनी राजनीति करें जो आपका अधिकार है लेकिन अमेठी वालों से अभद्रता न करें
वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी सपा बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की तीनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं और यह तीनों बाहर से तो अलग दिखते हैं लेकिन अंदर सभी एक हैं।2019 के चुनाव में अमेठी से जैसे कांग्रेस का सफाया कर स्मृति ईरानी चुनाव जीती वैसे ही इस बार रायबरेली से भी कांग्रेस का सफाया होगा और वहां भी कमल खिलेगा।2022 के चुनाव में यूपी की जनता जातिवाद की राजनीति करने वाले सपा बसपा कांग्रेस को सबक सिखाएगी।