रोशन मैरिज हॉल खाई पार बांदा में चित्रकूट सेवा संस्थान के द्वारा लगभग 30 गरीब लाभार्थियों को ₹2000 उनके खाते में देकर आर्थिक रूप से मदद की गई इस संस्था के द्वारा लगातार कई वर्षों से गरीब असहाय मजदूर बेसहाराविधवा विकलांग लोगों को आर्थिक रूप से तथा महिलाओं को सिलाई मशीन देकर आत्मनिर्भर तथा गरीब लड़कियों की हाईस्कूल या 1 से ऊपर शिक्षा लेना चाहती है और आर्थिक रुप से कमजोर है|

तो हमारी संस्था की पूरी फीस जमा करेगी उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मोहन साहू (नगर पालिका अध्यक्ष बांदा) संचालन रिजवान अली अध्यक्ष (रोटी बैंक सोसाइटी बांदा) के द्वारा किया गया आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अतीक अध्यक्ष (चित्रकूट सेवा संस्थान बांदा) उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुमताज बेगम (समाज सेविका) गुलाम का दिन ठेकेदार नगरपालिका पंचायत बांदा तथा संस्था से आलायार खान (जिला कोऑर्डिनेटर) हाजी अजमेरी( जिला कोऑर्डिनेटर बांदा) पुष्पेंद्र भास्कर (जिला कोऑर्डिनेटर बांदा) मोहम्मद सलमान कार्यालय प्रभारी राशिद अली सहयोगी आदि मौजूद रहे

संवाददाता – पुष्पेंद्र भास्कर