महिला बाल विकास मंत्री व लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी जी के सौजन्य से अमेठी को मिला नंदघर
नंदघर परियोजना अमेठी वेदांता समूह व अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सामाजिक पहल के तहत अमेठी लोकसभा क्षेत्र मे 400 नंदघर संचालित किया जा रहा है, नंदघर के सभी गतिविधि कार्यों का संचालन एवं देखरेख की जिम्मेदारियां हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था को सौपा गया है जिसके तहत आज तिलोई विकास खण्ड के नंदघर असनी के प्रांगण मे 18 नंदघर कार्यकत्रियों को चाबी सुपुर्दगी किया गया साथ ही उनके उत्कृठ कार्यो के लिए अवार्ड देकर सम्मान किया गया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि 178 विधानसभा तिलोई के विधायक माननीय राजा मयंकेश्वर शरण सिंह जी के उपस्थिति मे सभी नंदघर कार्यकत्री को विधायक जी के हाथो से चाभी सुपुर्ग कराकर सम्मान किया गया इस कार्यक्रम मे प्रधान संघ अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी जी ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह तिलोई ब्लॉक संसाधन केंद्र से SDI अजीत प्रताप सिंह जी असनी ग्राम सभा के प्रधान देवनारायण वर्मा व तिलोई CHC से BOC आकांक्षा सिंह हुमाना संस्था से जिला समन्वयक वसीम अकरम सहायक समन्वयक रमेश कुमार वेदांता समहू के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अर्शलान जी TC परियोजना से रोहित जी, बाल विकास परियोजना तिलोई व सिंघपुर के CDPO शिवानी दीक्षित व विंध्या सुपरवाइजर गायत्री, मिथलेश जी के अलावा स्कूल से सहयोगी टीचर,क्लस्टर कोऑर्डिटर के वीरेंद्र प्रताप, लाल बहादुर प्रवीण कुमार पारली पाण्डेय अंकित शाहू नेहा सिंह अलावा 18 आंगनवाड़ी कार्यकत्री के ग्रामीण बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे I साथ सभी मीडिया भाई के सार्थक प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाया गया अंत मे वसीम अकरम सर के द्वारा कार्यक्रम मे आये अतिथियों को स्वागत करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया I