अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे काँग्रेस के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष राहुल गाँधी और प्रियंका ने भाजपा भगाओ महँगाई हटाओ के स्लोगन के तहत पद यात्रा मे शामिल हुए। आपको बता दे की ये यात्रा जगदीशपुर चौराहे से लेकर हारीमऊ तक करीब 6 किलोमीटर तक हुई।

कांग्रेस पदयात्रा में राहुल गाँधी और प्रियंका सहित हजारो लोग शामिल हुये। इसके बाद प्रियंका और राहुल गांधी ने हारीमऊ में जनसभा को भी सम्बोधित किया इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रियंका मेरे पास आई और उसने मुझे कहा की लखनऊ चलो मीटिंग करनी है तो मैंने बहन से कहा कि लखनऊ जाने से पहले मैं अपने घर जाना चाहता हूं लखनऊ आने से पहले अपने परिवार से बात करना चाहता हूं।

आप लोग यहां आए मुझे सुनने इसलिए आपका दिल से धन्यवाद आपने 2004 में मैं राजनीति में आया और पहला चुनाव मैं यहां से लड़ा था और आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मुझे राजनीतिक रास्ता आप ने दिखाया और मेरे साथ आप इस रास्ते पर हमेशा चले इसलिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं । इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने मंच से बोलते हुये कहा कि अमेठी हमारा घर है और यहाँ से हमेशा हमारा रिस्ता रहा है और रहेगा इससे कोई दूर नही किया जा सकता है। जो कुछ सीखा हूँ यही से सीखा है।