पुलिसिया कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बाजार शुक्ल जगदीशपुर मार्ग पर नीमपुर चौराहे पर आवागमन घंटो प्रभावित रहा। मामले में सीओ के मान मनौव्वल किसी तरह से ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

बीते सोमवार को नीमपुर चौराहे पर अनियंत्रित कार की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत के बाद नामजद कार चालक को स्थानीय पुलिस द्वारा छोंडने का आरोप लगाते हुये सड़क दुर्घटना में मृतक हुए वृद्ध के परिजनों ने ग्रामीणों संग रोड पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और घंटो जमकर हंगामा काटा जिससे घंटो आवागमन प्रभावित रहा।और परिजन एवं ग्रामीण कार चालक की गिरफ्तारी एवं कार्यवायी की मांग पर अड़े रहे।सूचना पर पहुंचे सीओ ने घंटो मान मनौव्वल के बाद गिरफ्तारी व कार्यवायी का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।

थानाक्षेत्र के नीमपुर चौराहे पर बीते सोमवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसी थी जिससे होटल में बैठे मलक बेग निवासी दारानगर, निसार अहमद निवासी पूरे हुजब्बर व इसरार अहमद निवासी नेवाजगढ़ गम्भीर रूप से टक्कर से घायल हो गये थे। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था जहाँ चिकित्सको ने मलक बेग व निसार अहमद की हालत गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था जिसमें पूरे हुजब्बर निवासी निसार अहमद की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी थी। मामले में मृतक के पुत्र अंसार अहमद द्वारा कार चालक जलालुद्दीन पुत्र मुस्लिम निवासी नेवाजगढ़ को नामजद करते हुए स्थानीय थाना पर तहरीर दी गई थी जिसमें मृतक निसार अहमद का शव पीएम से आने के बाद मंगलवार को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को लेकर बाजार शुकुल जगदीशपुर मार्ग पर नीमपुर चौराहे पर रखकर स्थानीय पुलिस पर नामजद चालक को छोंड़ने का आरोप लगाते हुये सड़क को जाम करके घंटो जमकर हंगामा काटा और नामजद चालक की गिरफ्तारी व कार्यवायी पर अड़े रहे। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष निर्मल सिंह के कहने पर भी परिजन नही माने तो क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव मौके पर पहुंचकर काफी समझा बुझाकर एवं चालक की गिरफ्तारी व कार्यवायी का आश्वासन देकर शांत कराया जिसके बाद परिजन शव लेकर गये। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा शव रखकर किये गए प्रदर्शन से घंटो आवागमन बाधित रहा।मौके पर स्थानीय व कमरौली पुलिस मौजूद रही।

रिपोर्टर – राजेश सोनी