लोनी में कुछ दिन पहले मिले व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने किया खुलासा। जेल से पैरोल पर छुटे व्यक्ति ने दोबारा जेल में जाने से बचने के लिए अपने जैसे दिखने वाले व्यक्ति की की थी हत्या। मृतक के चैहरे को जलाकर लोनी की इंदिरापुरी कालोनी के जंगल में डाला था शव। आरोपी की पत्नी ने हिंडन मोर्चरी पहुंच अपने पति के रूप में की थी पहचान। शक होने पर पुलिस ने की थी जांच शुरू। पुलिस जांच में हुआ खुलासा। बेटी की हत्या के मामले में दिल्ली जैल में बंद था आरोपी।
कुछ दिन पहले पैरोल पर छुटकर आया था आरोपी। दोबारा जेल जाने से बचने के लिए रचा था षडयंत्र। घर में काम कराने के बहाने अपने जैसे कदकाठी के मजदूर को बुलाकर की थी हत्या। पुलिस ने आरोपी को पत्नी सहित किया गिरफ्तार।