संसोधन,
सेना प्रमुख CDS विपिन रावत व शहीद हुए सभी जवानों को सुबे के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने सेना के जवान दिलीप यादव के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में शहीद हुए सभी शहीद जवानों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि|
वहीं उरी हमले मे आतंकवादियों को मुह-तोड़ जबाब देने वाले राष्ट्रपति से पुरस्कृत भारतीय सेना के जवान दिलीप को राज्यमंत्री सुरेश पासी ने अंगवस्त्र व भागवन कृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया,और मंत्री ने कहां भारतीय सेना के जवान दिलीप यादव के नाम से उनके गांव मे बनेगी सड़क,