मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दुल्हन छोड शादी के मंडप से भागा दूल्हा,मुख्यमंत्री समूहिक विवाह मे दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार,नहीं पहुंचे दूल्हे राजा ।शादी के मंडप से उठायी गयी दुल्हन।लाल जोड मे सजी सवरी दुल्हन अकेली बैठ देखती रही राह।

सवाल ये कि मुख्यमंत्री समूहिक विवाह का पहले होता है रजिस्ट्रेशन।शादी से पहले वर पक्ष एवं कन्या पक्ष को दी जाती है सूचना।जिम्मेदारो की घोर लापरवाही की शिकार बनी दुल्हन।शादी के पूजा मंडप से भाग जाने के बाद दुल्हन बगैर शादी के ही अपने मयके हुई रवाना।उत्तर प्रदेश सरकार मे राज्य मंत्री सुरेश पासी की विधानसभा जगदीशपुर में आयोजित हुआ था सामूहिक विवाह।

प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत यूपी सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है जहां मुख्यमंत्री की एक पहल योजना है ये जहां प्रदेश के गरीब परिवार इस योजना के तहत विवाह का लाभ उठा रहे हैं जहां इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवार के जोड़ों को इस योजना के तहत जोड़ा गया है और उनको विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है इसी क्रम में आज अमेठी जनपद के एच इंटर कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया पर कार्यक्रम में जागरूकता का अभाव दिखा जहां विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के चलते आज आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का बोल बाला रहा और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चिह्नित सभी जोड़े मौजूद नही रहे जहां कार्यक्रम में दूल्हे के नहीं आने पर पूजा स्थल से दुल्हन को उठाकर पंडाल से बाहर निकाला गया ऐसे में इन विभागीय अधिकारियों पर बड़ा सवाल है जहां सरकार की योजनाओं का लाभ लोगो को नही मिल रहा है