दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस और एसपी सेकंड की सर्विलांस टीम बीते 18 नवंबर को हुई सिगरेट व्यापारी के साथ लूट का खुलासा कर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया लुटेरे बहुत शातिर और पहले से बहुत से अपराधों में लिप्त रहे हैं एसपी सिटी ने बताया यह सभी लुटेरे एनसीआर क्षेत्र में चोरी और लूट किया करते थे लोगों ने इस लूट में बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली की गणेशपुरी इलाके से चोरी की थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त हितेंद्र उर्फ जीते एक सिगरेट कंपनी में गार्ड की नौकरी किया करता था और पूर्व में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका था डेढ़ माह पूर्व जितेंद्र की मुलाकात दिल्ली लाल किले पर विजय से हुई और मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई उन्होंने अपनी योजना में छात्र किस्म के लुटेरे दीपक उर्फ काना और वीरेंद्र उर्फ बबलू जो दोनों एक साथ जेल में रहे थे और पहले से एक दूसरे को जानते थे अपने साथ योजना में शामिल कर लिया फिर इन्होंने साथ में मिलकर साहिबाबाद के साइड 4 स्थित डीएस सेल्स के गोदाम से किराना मंडी तक आने-जाने की रेकी की उसके बाद जब कर्मचारी पैसे इकट्ठा कर वापस आने लगे तो रास्ते में रोककर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सारे मामले का खुलासा किया है ।
अपराधियों से एक मोटरसाइकिल एक पिस्तौल दो तमंचे 4 जिंदा कारतूस और ₹270000 नगद बरामद किए हैं पुलिस अपराधियों का पुराना इतिहास खंगाल रही है।।
गाजियाबाद – राजेंद्र चौधरी