धन्य हुई लोनी, सिद्ध बाबा मंदिर पहुंची सिद्ध सन्तो की संगत, ब्लॉक प्रमुख वन्दना कोमल गुर्जर और विधायक पुत्र ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
मंगलवार को लोनी की भूमि धन्य हो गयी जब सेकड़ो सिध्द सन्तो की संगत लोनी सिध्द बाबा मंदिर पहुंची। इस दौरान लोनी के नागरिको , ब्लॉक प्रमुख वन्दना कोमल गुर्जर व विधायक नन्दकिशोर गुर्जर के सुपुत्र नागेश गुर्जर ने ढोल नगाडो व पुष्प वर्षा कर साधु संतों का स्वागत और आशीर्वाद लिया।