अमेठी मे जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप।
कहा अर्पणा के जायस कार्यक्रम मे जाते समय लाल टोपी लगाने पर इन्हौना चौकी इंचार्ज तनुज कुमार पाल ने टोपी उतारने की दी धमकी।
कहा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आ रही है टोपी उतार दो वरना अंजाम बुरा होगा ।
खबर अमेठी जनपद से है आपको बता दे रविवार 5दिसंबर को मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अर्पणा यादव के जायस नगर पंचायत के मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान की जनसभा मे जाते समय जिला पंचायत सदस्य विकास यादव उनके भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर फूल मालाओ सहित उनके इन्तजार मे इन्हौना चौराहे पर खडे थे जहा चौकी इंचार्ज तनुज कुमार पाल ने विकास यादव को लाल टोपी उतारने के लिए दबाव बनाया और कहा कि यदि टोपी नही उतारी तो अंजाम बुरा होगा और पुलिसिया भाषा मे धमकाया।
विकास यादव ने पुलिस के इस रवैए से आहत होकर उच्च स्तरीय पुलिस विभाग के अधिकारियो सहित सपा हाईकमान से शिकायत करने की बात कही है ।
आइए सुनते है विकास यादव की जुबानी।