मन्दसौर आयकर ऑफिस में हुई द चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के रीजनल कॉउंसिल और सेंट्रल कॉउंसिल के चैयरमेन और प्रेजिडेंट की वोटिंग|
मन्दसौर में आज आयकर विभाग के ऑफिस परिसर में द इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के रीजनल और सेंट्रल कॉउंसिल के प्रेसिडेंट और चेयरमैन पद को लेकर हो रहे चुनाव में मन्दसौर चैप्टर की वोटिंग हुई। इस वोटिंग मन्दसौर के लगभग 180 चार्टर्ड अकाउंटेंट वोट कर अपने चैयरमेन और प्रेसिन्डेट को चुनेंगे।
वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक चलेगी।
यह चुनाव हर 3 साल के अंतराल के बाद होते है।
इन चुनावों का परिणाम अगले माह घोषित किये जाने की संभावना है।