अमेठी में अज्ञात हमलावरों ने हत्या की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। घर के बाहर बरामदे में सो रहे करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दिए हैं। अज्ञात बदमाशों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्राम प्रधान गुरुशरण यादव को ताबड़तोड़ दो गोलियां मारे जिससे उनको इलाज समय रास्ते में मौत हो गई, आपको बता दे निजामुद्दीनपुर गांव के ग्राम प्रधान गुरुशरण यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर रात हुई घटना से अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम के साथ मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस दबिश देने में जुटी हुई है। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने बताया तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीन पुर गांव का मामला। वहीं मृतक ग्राम प्रधान के बेटे ने ने बताया कि देर रात गोली की आवाज सुनने के बाद हम लोगों को पता चला कि पिताजी को गोली मार दिए हैं वहीं बेटे ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग पिता जी की हत्या में शामिल होने की बात कही।