अपनी हरकतों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली अमेठी रोडवेज कर्मियों का एक ओर कारनामा सामने आया है। रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडेक्टर पर यात्री के साथ मारपीट करने का आरोप है। यात्री को हल्की चोट भी आई हैं और रोडवेज कर्मियों की गुंडागर्दी का शिकार हुए यात्री अंकित यादव का आरोप है कि आज सुबह लगभग 10:00 बजे मैं लखनऊ से अमेठी आया और अपने घर जाने के लिए बस पर बैठा तो हमें या कहकर उतार दिया गया कि बस में डीजल नहीं है।
मुझे दूसरी बस में भेजा गया फिर तीसरी बस में भेजा गया मैं परेशान होकर जब इसकी शिकायत सक्षम अधिकारी से करने गया तो रोडवेज विभाग के कर्मचारी द्वारा मुझसे मारपीट की गई मेरे कपड़े फाड़ डाले गए उसने बताया कि बस स्टैंड पर आए दिन कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से बदसलूकी की जाती है।
यात्री का आरोप है कि इस बीच बस का ड्राइवर भी कंडक्टर के साथ आ गया है उसे पकड़कर उसके साथ मारपीट की उन्होंने कहा कि जब मामले की सूचना सक्षम अधिकारी को दी गई तो वह भी बात सुनने के बजाय बस स्टैंड कर्मियों का पक्ष लेते रहे। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।