अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने आज कहा कि गुणवत्ता के मुताबिक और अच्छा काम करने वाले ठेकेदारों को काम दिया जाएगा
राजेश अग्रहरी आज गौरीगंज के कौड़िहार से वनवारीपुर तक बनाई जा रही सड़क का औचक निरीक्षण करने के बाद कहा कि सड़क गुणवत्ता के तहत ठेकेदार द्धारा बनायी जा रही है इसके लिए मै ठेकेदार की तारीफ करता हूं ।
ठेकेदार की तारीफ करते हुए कहा मैने कई स्थानो पर खुदाई कराकर देखा सडक का निर्माण मानक के तहत मिला
राजेश ने कहा कि जो भी ठेकेदार अच्छा और मानक के तहत काम करेगा जिला पंचायत में उसी को ठेका मिलेगा राजेश ने कहा कि जिला पंचायत में कमीशन वाले खाते को बंद कर दिया गया है मेरा एक ही मकसद है अच्छी और मानक के तहत सडके बने ताकि वे टिकाऊ हो ।
राजेश ने लोगो से अपील की कि जहाँ भी जिला पंचायत से काम चल रहा है लगता है खडबड हो रहा है तो उंहे तुरंत सूचना दे।
बताते चलें कि राजेश अग्रहरि ने चुनाव के दौरान कहा था कि ना हम खाएंगे ना खाने देंगे जो लोग मानक के तहत काम करेंगे उन्हें ही जिला पंचायत के कार्यो मे मौका दिया जाएगा