परमहंस आश्रम सगरा बाबूगंज के पीठाधीश्वर मुनि महाराज का बड़ा ऐलान जब तक नामजद आरोपियों की नहीं होती गिरफ्तारी तब तक बंद रहेंगे मंदिर के कपाट नहीं होगी पूजा अर्चना मंदिर के कपाट बंद कर सभी साधु संतों ने शुरू किया अनशन। बाबूगंज सगरा आश्रम पर पुलिस का बढा पहरा, हत्याकांड में 5 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को दी गई है नामजद तहरीर। सुबह मंदिर से पूजा पाठ कर वापस जा रही मंदिर की सेविका की की गयी थी धारदार हथियार से हत्या।
बाबूगंज सगरा पहुंचे एसपी दिनेश सिंह व एडीएम अमेठी ,एसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ मौनी महाराज को मनाने में जुटे, मौनी महाराज के सभी मांगों को मानने एसपी, जल्द आरोपियों की होगी गिरफ्तारी, आश्रम की बढ़ाई जायेगी सुरक्षा,सभी मांगों के स्वीकार के बाद अब म्रतक का शव का अंतिम संस्कार,के लिए आश्रम से ले जाया जा रहा है