बात करते हैं अमेठी की जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। स्थानीय लोगों ने जायस कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची जायस कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुर स्थित पेट्रोल पंप का है। आपको बता दें की 70 वर्षीय मृतक बुजुर्ग गोरियाबाद गांव के रहने वाले थे जो किसी आवश्यक कार्य से गौरीगंज जा रहे थे तभी जायस से गौरीगंज की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौक़े पर मौत हो गई।
थाना प्रभारी उमेश कुमार मिश्रा ने ट्राला को अपने कब्जे में ले लिया ड्राइवर फरार हो गया थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही