तीसरे लहर से पहले प्रशासन सक्रिय, उठाए कड़े कदम
बैंगलोर: कोविड महामारी के तीसरे लहर के पहले कर्नाटक प्रशासन ने सक्रिय होते हुए नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। नए निर्देशों के तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों को आगामी तमाम आयोजनों को टालने अथवा रद्द करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही आज कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने नए ओमिक्रोन वैरियंट पर संज्ञान लेते हुए दक्षिण अफ्रीका, बोट्सवाना एवं हॉन्ग कॉन्ग से आने वाले सभी अंतराष्ट्रीयों यात्रियों के लिए RT-PCR जांच अनिवार्य कर दिया है।
इसके अलावा केरल एवं महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को भी RT-PCR जांच कराना अनिवार्य होगा एवं पिछले १५ दिनों में केरल एवं महाराष्ट्र से कर्नाटक आए यात्रियों को पुनः जांच कराने का आदेश दिया गया है।
ज्ञात हो की दक्षिण अफ्रीका से भारत आए दो व्यक्तियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य में माहोल गंभीर बना हुआ है। हालांकि दोनों ही व्यक्तियों में कोविड के डेल्टा वैरियंट पाए गए है।
अनुमान लगाया जा रहा है की बड़े दिन की छुट्टियों के बाद राज्य में पुनः लॉकडाउन जैसी परिस्थितियां पनप सकती है।
इसी बीच रविवार को राज्य में ३१५ नए कोवीड के मामले एवं दो मृत्यु दर्ज किए गए हैं।