पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कई वर्षो पुराना मामला शमशान घाट, कब्रिस्तान विक्रम एन्क्लेव एक्सटेंशन वार्ड 37 साहिबाबाद गाज़ियाबाद की भूमि पर निर्माण कार्य के लिए गाज़ियाबाद की महापौर जी के सौजन्य से हल करवाया l
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया पिछले कई वर्षो से आश्रय स्थल के बराबर मे खाली पड़ी भूमि पर शमशान घाट एवम कब्रिस्तान की भूमि पर विवाद था जो अब गाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा जी, नगर आयुक्त नगर निगम गाज़ियाबाद जी से बात करके इस विवाद का समाधान हो गया है यह भूमि वार्ड 37 विक्रम एन्क्लेव एक्सटेंशन शालीमार गार्डन मे है अब इस भूमि पर जहाँ गन्दगी थी खाली पड़ी थी अब यहां सुन्दर बाउंड्री बॉल की जाएगी और यह भूमि शमशान घाट एवम कब्रिस्तान के लिए उपयोग होंगी l मे माननीय राजनाथ सिंह जी, माननीय सांसद वी के सिंह जी, माननीय महापौर आशा शर्मा जी, माननीय विधायक सुनील शर्मा जी, माननीय FICCI के अध्यक्ष श्री नीरज सिंह जी, नगर आयुक्त श्री महेन्द्र तंवर जी एवम सभी क्षेत्रवासियो का धन्यवाद करता हु जिन्होंने इस भूमि पर शमशान घाट एवम कब्रिस्तान के निर्माण के लिए मेरा सहयोग किया l
नगर निगम के सदन बैठक मे जब यह प्रस्ताव पास हुआ तो क्षेत्रवासियो मे ख़ुशी की लहर आ गई जैसे ही यह खबर क्षेत्रवासियो ने सुनी वह पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के ऑफिस पर दोनों समुदाय के लोगो ने आकर मिठाईया बाटी एवम पुष्प मालायो के साथ पार्षद सरदार सिंह भाटी जी का धन्यवाद किया l इस मोके पर कालीचरण पहलवान, लीलू प्रधान, दीपक दिवाकर, राज खान, छूटन खान,राज भाई, जावेद,हमीद,रवि भाटी, कैलाश यादव, भोपाल यादव,रामजीवन सिंह, अशोक भाटी,रवि हिंदुस्तानी, सोनू पहलवान, नन्दलाल आदि क्षेत्रवासियो ने फ़ोन के माध्यम से मुबारकबाद दी l