साहिबाबाद विधानसभा -55 क्षेत्र के गरिमा गार्ड़न में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक समन्वय समरसता कैसे बनी रहे ! और जिन महान क्रांतिकारियों भारत की स्वाधीनता के बलिदानियों के विषय में इतिहास में उनको दर्शाया गया हमें स्कूलों में नही पढ़ाया गया !
उन महान बलिदानियों के बारे में आने वाली पीढ़ी को जानकारी दिये जाने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया और हनुमान चालीसा के पाठ का कार्यक्रम किया गया ! इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्यामबिहारी जी भाईसाहब रहे, और कार्यक्रम के आयोजन कर्ता विनोद जी भाईसाहब, राकेश जी भाईसाहब , भौपुरा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नंदन कर्ण व सैकड़ो मातृशक्ति व स्थानीय लोग मौजूद रहे !