गाजियाबाद थाना विजयनगर के सिद्धार्थ विहार गोकुलधाम सोसायटी व काशीराम योजना के सामने बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली एक बिजली का खंबा चलती कार के ऊपर गिर गया राकेश शर्मा अपनी कार i10 जिसका नंबर UP 14 EP 7394
है अपनी गाड़ी से राकेश शर्मा ने बताया मैं अभी गौर सिद्धार्थम मैं काम करता हूं अभी हेड ऑफिस मीटिंग में जा रहा था अचानक काश विजयनगर से काशीराम की तरफ निकल रहा था अचानक मेरी गाड़ी पर बिजली का बड़ा खंभा मेरी गाड़ी के ऊपर गिर गया
जिसमें बिजली विभाग की पूरी लापरवाही देखने को मिली
काशीराम आवास योजना के लोगों ने बताया कि यहां पर आए दिन ऐसी घटना होती रहती है बिजली के खंभे कभी अचानक गिर जाते हैं कभी अंदर ग्राउंड बिजली फिटिंग के बॉक्स पूरी तरह खुले हुए हैं जिस पर बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं करती