मंदसौर के थाना शहर कोतवाली पुलिस ने 2 किलो अवैध अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार क्या है। दोनों आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से अफीम लेकर आए थे और रतलाम जिले के जावरा में डिलीवरी देने वाले थे ।
सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार की शाम प्रतापगढ़ रोड 10 नंबर नाका के निकट बाइक सवार दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम को बरामद किया गया है । जप्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है । कोतवाली पुलिस ने राजस्थान चित्तौड़गढ़ जिले के सेमलिया निवासी शिव लाल गुर्जर (26) और मथुरा लाल धाकड़ (24) को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपीयो ने बताया कि दोनो एक ही गांव के रहने वाले है । उन्होंने अवैध मादक अफीम को गांव के ही शिवलाल गुर्जर से लिया था जिसे रतलाम जिले के जावरा निवासी भूरा भाई को देना थी । इससे पहले ही वे सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए । कोतवाली पुलिस आज दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी ।