भाजपा सरकार के बहकावे में ना आए जनता पंडित राजकुमार रावत|
गोवर्धन , बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक पंडित राजकुमार रावत सोमवार को दानघाटी मंदिर स्थित कोली समाज धर्मशाला प्रांगण में पहुंचे जहां कोली समाज के बुजुर्गों द्वारा पूर्व बसपा विधायक राजकुमार रावत का फेटा बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया पंडित राजकुमार रावत ने बताया कि बीजेपी सरकार ने जुमलेबाजी करते हुए सत्ता में रहते हुए लोगों को प्रताड़ना दी हैं मैं जब विधायक था गोवर्धन विधानसभा का संपूर्ण विकास कराया और आज बीजेपी पार्टी उसका श्रेय ले रही है तो वहीं बसपा विधायक ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनते ही गूगल विधानसभा के जितने भी कार्य हैं|
उन कार्यों को 1 साल के अंदर करने का काम करूंगा तो वही कोऑर्डिनेटर दारा सिंह आजाद ने बताया कि बसपा सरकार 2022 में परचम लहराए गी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की बात करने वाली बहन कुमारी मायावती पांचवी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने जा रही है पंडित राजकुमार रावत ने बताया कि हर समुदाय में हर क्षेत्र में संपूर्ण विकास कराया है और आने वाले समय में लगातार कराता रहूंगा|
मोदी योगी ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है अब वक्त आ चुका है इनको सबक सिखाने का तो वही पुलिस समाज के बुजुर्ग पहलाद मिस्त्री ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया तो वही कोली समाज के लोगों ने पंडित राजकुमार रावत को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बसपा की सरकार बनेगी तन मन धन से हम पंडित राजकुमार रावत के साथ हैं और बसपा को ही वोट देंगे इस मौके पर दारा सिंह आजाद coordinator गोपाल भाटी पहलाद मिस्त्री भगवान दास धनीराम गोपाल नेहेने राधे लाल पटवारी राजू ठेकेदार ज़िला पंचायत सदस्य बंटू रावत बाबू लाल बघेल बोना , शशिकांत रोहित कौशिक श्रीधर पाठक बनवारी लाल