शहर की प्यास बुझाने वाली शिवना नदी प्रशासन की अनदेखी के चलते प्रदूषित हो रही है।
शहर के गंदे नाले नदी में मिल रहे है जिसके चलते शिवना का पानी गंदा हो रहा है। इन नालो में बहकर कई फैक्टरियों का कैमिकल युक्त पानी भी नदी के पानी को जहरीला बना रहा है।
एक तरफ जहां मन्दसौर शहर और आसपास के लोग शिवना नदी को माँ का दर्जा देते है , वही प्रशासन की अनदेखी के चलते यही शिवना माँ का पानी अब दूषित हो चला है।
लंबे समय से कई सामाजिक संगठनों ने भी इसे लेकर कई बार आवाज उठाई , लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नही खुल पायी है।