मंदसौर में आज भगवान् पशुपतिनाथ के मेले में आस्था और विश्वास का अनूठा संगम हुआ…कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखो श्रद्धालुओ ने माँ शिवना में टाटिया प्रवाहित कर सुख सम्रद्धि की कामना की…
भगवान पशुपति नाथ के 59 वे मेले में आज लाखो श्रद्धालु पहुंचे औरशिवना नदी में अपनी टाटिया प्रवाहित कर सुख समृद्धि कामना की ,,,,बताया जाता हे कुँवारी कन्याए और महिलाए कार्तिक के पुरे माह व्रत रखती हे और कार्तिक पूर्णिमा के इसी दिन शिव की आराधना के साथ टाटियो में दिए रख कर नदी में प्रवाहित करने से व्रत पूर्ण होता,,,,ये व्रत युवतिया अच्छे वर तो महिलाये सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए करती हे,, कार्तिक माह में का यह व्रत महिलाये युवतियां पुरे आस्था और श्रद्धा के साथपूर्ण करती हे वही पूर्णिमा के दिन तिनको से बनी इन विशेष टाटियो में दिए रख इन्हे नदी में प्रवाहित किया जाता हे,,ऐसा भी माना जाता हे टाटियो को प्रवाहित करने पर टाटिया यदि नदी में तैरती हे तो व्रत सफल होता हे और मनोकामना पूर्ण होती हे |
आस्था के इस अनूठे संगम में लाखो श्रद्धालुओं ने विश्वास की टाटिया प्रवाहित की साथ ही साथ हर वर्ष भगवान पशुपति नाथ के प्रांगण में लगने वाले मेले का लुफ्त भी खूब उठाया ,,,मेले में झूले चकरियो सहित 300 से ज्यादा दुकाने सजी हे,, 15 दिनों में तक लगने वाले इस मेले लोगो का उत्साह आज चरम पर रहेगा वही प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हे,,,,मेला ग्राउंड में ही पुलिस चौकी बनाई गई हे वही सीसीटीवी कैमरों से पुरे मेले पर नजर रखी जा रही हे,,,,,