गाजियाबाद इलाके में तेंदुए को देखा गया जिसका सीसीटीवी भी वायरल हो गया !
इसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल होने लगा ! प्रशासनिक अधिकारियों एंव
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची !
वायरल वीडियो में तेंदुआ सड़क पर जाता हुआ दिखाई दिया ! एक आबादी भरा क्षेत्र भी है, ऐसे में दहशत का माहौल भी है,
इसको एहतियात बरती जा रही है , वन विभाग डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया सीसीटीवी से इसकी पुष्टि की गई जब पुष्टि हो गई तो चेतावनी जारी की है उस जगह पर जाकर आवासीय इलाकों में वन्य जीव के आने पर सड़कों पर भीड़ नहीं लगानी चाहिए सड़को को खाली रखा जाना बहुत जरूरी है , तेंदुआ जंगल की ओर जाना चाहे और पब्लिक की आवाजाही जारी रही तो वे पीछे हट जाएगा ! बच्चों को घर से बाहर ना निकालें शोर-शराबा कतई ना करें रात्रि के समय घर की खिड़कियां बंद रखें घर के बाहर लाइट जलाकर रखें |