दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत नीरज मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा , निवासी फरीदाबाद, मूल निवासी- भेला, समोधापुर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश, आज शाम करीब 8 बजे अपने ऑफिस से निकल कर घर जाने के लिए बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। दिल्ली पुलिस मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूरी तक पहुंचे ही थे , अचानक गलत दिशा से आ रहे दो बदमाशों ने उनका फोन छीनकर भागने की कोशिश की। लेकिन नीरज ने करीब 100 मीटर तक दौड़ते हुए पीछा कर दोनो बदमाशों को धक्का दे मार गिराया।
उसके बाद नीरज ने एक बदमाश को पकड़ मारना शुरू किया तब तक दूसरा बदमाश आकर नीरज को धक्का देकर अपनी गाड़ी वही छोड़कर भाग निकले। उसके बाद पास की पुलिस ने आकर पहले नीरज से घटना की पूरी जानकारी ली । उसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्द बदमाशों की गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर करवाई शुरू दी है। इस बाबत जब नीरज से संपर्क किया गया तो वो बताते है कि अगर मेरे हाथ में चोट न लगी होती तो बदमाश बचकर नही निकल पाते। नीरज बताते है कि यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है, जिससे ये लगता पुलिस अभी तक सतर्क नही हो सकी है, जिससे बदमाश घटनाओं को आसानी अंजाम दे देते है।