अलीगढ़, बन्ना देवी थाना इलाके में स्थित महिला जिला चिकित्सालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस समय एक पीड़ित परिवार ने महिला जिला अस्पताल प्रशासन को वार्ड से एक नवजात बच्चे चोरी होने की सूचना दी. अस्पताल से बच्चा चोरी होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर अस्पताल के बाहर लगे सभी दुकानों पर सीसीटीवी खंगालने के साथ मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को महिला जिला चिकित्सालय के अंदर से नवजात मासूम बच्ची चोरी हो गई, कोतवाली थाना क्षेत्र के भुजपुरा अल्ताफ फैक्ट्री के निकट रहने वाली साकिरा पत्नी रईस मोहम्मद ने सोमवार को महिला जिला चिकित्सालय में सोमवार की तड़के 2 बजे बच्ची को जन्म दिया, दिन में दोपहर करीब 12 बजे छुट्टी कराने से पहेले एमरजैंसी वार्ड से बाहर निकल पति बच्ची के लिए गर्म कपड़े लेने अस्पताल से बाहर निकल गया, उसी दौरान पीड़ित महिला की सास मनीषा भी कुछ सामान लेने के लिए बाहर आ गई|

इतनी देर में अपनी मां के पास लेटी बच्ची के पास एक दूसरी महिला पास में आ गई और बच्ची को गोद में ले लिया और बच्ची को खिलाने के वाहन लेकर कुछ देर होने पर ही बच्ची को लेकर रफूचक्कर हो गई, जब दोनों मां-बेटे बहू के पास आए तो देखा कि बच्ची गोद में नहीं है तो अफरा-तफरी मच गई, जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिला अस्पताल में लगे सीसी कैमरे को खंगालने लगी तो जानकारी हुई कि कि अस्पताल के सभी कैमरे एक महीने से खराब पड़े हैं|

पुलिस महिला चिकित्सालय से बाहर निकली और उसने एक दुकान में लगे कैमरे को खंगाला उससे आगे भी कैमरे देखे गए परंतु महिला का कहीं कोई अता पता नहीं लगा. चौकी प्रभारी सुभाष मलिक जिला अस्पताल चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद सब इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह मय पुलिस बल के बच्चे को तलाश करने में जुटे गए है.