राजेश सोनी-अमेठी
जनपद अमेठी के सबसे वीवी आईपी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर वा ब्लॉक जगदीशपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरौली में बह रही विकास की गंगा । जहां जल निकासी ना होने के कारण जगह जगह जलभराव इकट्ठा पानी होने पर नालियां बज बजा रही हैं । वहीं दूसरी तरफ गंदा पानी बीमारियों को दे रहा है दावत। दूसरी तरफ बात करें सामुदायिक शौचालय की तो शौचालय अभी तक नहीं हुआ बनकर तैयार शौचालय का निर्माण कार्य अभी भी है अधूरा। जिसकी हालत आज भी जस की तस बनी हुई है।
वहीं अगर ग्रामीणों की माने तो ग्रामीणों का कहना है । हमें आज भी खुले में ही शौच के लिए जाना पड़ता है । पंचायत भवन तो ऐसा बना है मानो कोई दृश्य जहां जाने के लिए रास्ता ही नहीं है। हल्की बारिश में जलभराव के चलते अगर जाना चाहें तो नाव का सहारा लेना पड़ सकता है। आपको बता दें कि औधोगिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा कुर्बानी देने वाले ग्राम सभा कमरौली, कठौरा जो देश व प्रदेश में जगदीशपुर अमेठी को लोग जाने वही की स्थिति इतनी खराब है कि ग्राम पंचायत में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है यहाँ तक आपको बता दें कि अगर गरीब परिवार अगर अपनी लड़की की शादी करे तो वह अपने मेहमानों को कही ढंग से बैठाकर स्वागत नही कर सकता। वही कलकारखानों से निकलता है प्रदूषण जो ग्राम वासियो को रोगी बना रहा है और मच्छरों का हमेशा बना रहता है प्रकोप।