अंकुर सैनी

सहारनपुर से रवाना हुई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा, बीते कल सहारनपुर पहुंची थी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा, सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन, शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, कहां सरकार आते ही लोगों को नौकरियां देने का करेंगे काम

सहारनपुर जनपद में बीते कल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) द्वारा चलाई जा रही सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा पहुंची थी, जिसके बाद यात्रा ने रात्रि विश्राम सहारनपुर में किया और आज यात्रा सहारनपुर से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई, सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा में शिवपाल यादव के आने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन शिवपाल यादव तो नहीं लेकिन उनके बेटे इस यात्रा में सहारनपुर पहुंचे और इस यात्रा का सहारनपुर में जगह-जगह स्वागत भी किया गया था, वही यात्रा गाजियाबाद के लिए रवाना हुई लेकिन उससे पहले प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने इस यात्रा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और क्या इस यात्रा का मकसद है उस पर प्रकाश डाला, शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने बताया कि बीजेपी सरकार जिन वादों को लेकर सत्ता में आई थी|

उन वादों में जरा भी सच्चाई देखने को नहीं मिली, आम आदमी, मजदूर, किसान सब परेशान हैं और लगभग पिछले 11 महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों को किराए के किसान बताया जा रहा है जो कि किसानों का अपमान है, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम प्रदेश में लोगों के लिए रोजगार के इतने अवसर पैदा कर देंगे जिससे कि कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा, साथ ही उन्होंने गठबंधन से भी मुंह नहीं फेरा और का है कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आना चाहती है तो सभी पार्टियों को साथ में लेकर चुनाव लड़ना होगा क्योंकि सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा में उनको देखने को मिल रहा है कि जनता एकजुट होने की बात कर रही है, आदित्य यादव ने बताया कि इस यात्रा का मकसद लोगों को जागरूक करना है और लोग जागरूक भी हो रहे हैं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का मकसद बीजेपी को उत्तर प्रदेश से हटाना है चाहे वह गठबंधन करके हटाया जाए या फिर अकेले लड़ कर।