दीपावली मेले की तैयारियों को लेकर डीएम व सीडीओ ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।
28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जनपद की नगर पालिका गौरीगंज एवं जायस में आयोजित होगा दीपावली मेला।
जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाले दीपावली मेले की तैयारियों को लेकर मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा इस वर्ष दीपावली के पर्व के अवसर पर नगर पालिकाओं एवं नगर निगमों में दीपावली मेला आयोजित कराने का निर्णय लिया है, जिसके क्रम में जनपद अमेठी की दो नगरपालिकाओं जिसमें नगर पालिका गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय एवं नगरपालिका जायस के मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान के प्रांगण में दीपावली मेला आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मेले में मंच, बैठने हेतु व्यवस्था, स्टॉल, पार्किंग, पानी की व्यवस्था, शौचालय, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेहड़ी पटरी दुकानदारों हेतु उचित स्थान, झूले, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाने को कहा। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि मेले में आकर शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद के शौचालय विहीन परिवार मेले में आकर पंचायत राज विभाग के स्टाल पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं जिसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी साथ में संलग्न करना होगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरीगंज सुरजीत कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।