अंकुर सैनी

यूपी की नँबर एक सहारनपुर बेहट विधानसभा से आज कांग्रेस ने अपनी 7 प्रतिज्ञाओं को लेकर प्रतिज्ञा यात्रा शुरू की है, इस यात्रा का शुभारंभ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पूर्व मंत्री जफ्फर अली नकवी, पूर्व विधायक इमरान मसूद व प्रदेश प्रवक्ता शशि वालिया ने किया, लेकिन इस यात्रा से पहले कांग्रेस नेताओं ने माता शाकुंभरी देवी का आशीर्वाद नही लिया, जबकि मां शाकंभरी गेट से मां शाकुंभरी मंदिर की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है लेकिन मां के दर्शन न कर बल्कि गेट से ही इस यात्रा का शुभारंभ किया गया।

दरसल यूपी की पहली विधानसभा बेहट में सिद्ध पीठ माता शाकुंभरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है, चुनाव से पहले लगभग सभी दल के नेता इसी विधानसभा से माता शाकुंभरी देवी का आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी आगाज करते हुए इसी इलाके में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते है, बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, उमा भारती जैसे बड़े नेता पहले माता के दर्शन करते है उसके बाद चुनावी अभियान की शुरुआत करते है, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने बिना माता शाकुंभरी देवी का आशीर्वाद लिए अपनी प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत माता के मंदिर से 12 किलोमीटर पहले सिर्फ शाकुंभरी देवी गेट से कर दी है।