अंकुर सैनी – रिपोर्ट
सहारनपुर नगर में आज उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा जनमंच सभागार में राज्य कर्मचारी स्वाभिमान रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं सहित भारी संख्या में पुरुष कर्मचारी मौजूद रहे, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार भटनागर ने कहा कि राज्य के विकास में कर्मचारी संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
वही उत्तर प्रदेश पब्लिक मेडिकल हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव कुमार ने कहा है कि आज राज्य कर्मचारियों के अस्तित्व का सवाल है जिसको बचाने के लिए अलग-अलग घडो में न बैठकर एकता के सूत्र में बन्धकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन की आवश्यकता है।