राजेश सोनी-अमेठी
जनपद के तहसील तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र जायस में संविदा कर्मचारी जो मीटर रीडर का कार्य कर रहे हैं समस्त कर्मचारियों ने विद्युत विभाग अभियंता जायस के संजीव कुमार पटेल को कर्मचारियों ने वेतन बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन देते हुए बताया कि सभी मीटर रीडर का कार्य कर रहे कर्मचारियों का सितंबर माह की वेतन नहीं दी गई है जिसके लेकर हम सभी कर्मचारियों ने हड़ताल किया था।
और कंपनी के आश्वासन पर पुनः कार्य पर वापस आए थे लेकिन अब तक सितंबर माह की वेतन ना मिलने की वजह से हम सभी को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज सभी कर्मचारी एसडीओ जायस को वेतन बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए कहां की जब तक वेतन नहीं दिया जाएगा हम सब काम बंद रखेंगे। इस संबंध में एसडीओ जाए संजीव कुमार पटेल ने बताया कि मीटर रीडर कर्मचारियों ने वेतन बहाली को लेकर ज्ञापन दिया है जिसे संज्ञान में लेकर जल्द ही वेतन सभी का दिलाया जाएगा।