राजेश सोनी-अमेठी
फुरसतगंज कस्बे में लगे मेले के तीसरे दिन भरत मिलाप के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुरारी दास आश्रम से मेन रोड होते हुये ब्रहमनी मोड से बेगम शाह का कुआ स्टेशन रोड से संजय माकेट मे भरत मिलाप किया गया ।जिसमे राम लक्षण सीता हनुमान आदि की झाँकी शोभा यात्रा में शामिल रही साथ ही हाथी घोडा गाजे बाजे रोशनी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।
भइया भरत राम लक्षण सीता का मिलाप हुआ जिसमे मुख्य अतिथि तिलोई विधायक राजा मंकेश्वर शरण सिह के दारा राम लक्षण सीता भरत वा हनुमान की आरती की गई और मुख्य अतिथि राजा मंकेश्वर शरण सिह को मेला कमेठी के अध्यक्ष नंद किशोर ने प्रतीत चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश कुमार सिह वा अंकित पासी को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर धमेंद गिरि विशाल जायसवाल प्रेम चंद सोनी शरीफ मुन्ना गिरि धारी राईस राम बहादुर विनोद कसौधन बब्लू जायसवाल आदि लोगो का सहयोग रहा है।